Rajasthan Royals had a poor start to their 223-run chase as Jos Buttler departed early but Sanju Samson, Steve Smith and Rahul Tewatia played heroic knocks to pull off the highest successful run chase in the history of the tournament. Earlier, KL Rahul and Mayank Agarwal put on a record opening partnership for KXIP to help them post 223 for 2 after Steve Smith asked the opposition to bat first in Sharjah.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 9वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह के मैदान पर खेला गया। ये मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली। राजस्थान की टीम ने पंजाब को 4 विकेट से हराकर आइपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज को हासिल कर इतिहास रच दिया। । पंजाब के 224 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 3 गेंद शेष रहते 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
#IPL2020 #KXIPvsRR #4Heroes